अभय चौटाला का सीएम को पत्र, लिखा-दूध-दही का प्रदेश अब बन रहा 'उड़ता हरियाणा'
इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर उनसे हरियाणा में नशे की समस्या पर उनका ध्यान खींचने का प्रयास किया है। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब हरियाणा में नशे की तस्करी दिन-प्रतिदिन अपनी जड़े मजबूती से जमा रही है और दूध-दही का प्रदेश अब धीरे-धीरे 'उड़ता हरियाणा' बनता जा रहा है।
उनके अनुसार हरियाणा नशे का एक आसान ट्रांजिट स्टेट बन रहा है जिसकी वजह से यह तस्करों की एक शरणस्थली बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को पंजाब की तरह नशे की गिरफ्त में आने से बचाएं। मगर अभी तक गठबंधन की सरकार व पुलिस विभाग ने इस दिशा में कोई तवज्जो नहीं दी है। तस्कर सरेआम गांवों और शहरों में बगैर किसी डर के कोकीन, गांजा आदि नशीले पदार्थ युवाओं को देकर उनकी नसों में जहर फैला रहे हैं।
उनके अनुसार हरियाणा नशे का एक आसान ट्रांजिट स्टेट बन रहा है जिसकी वजह से यह तस्करों की एक शरणस्थली बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को पंजाब की तरह नशे की गिरफ्त में आने से बचाएं। मगर अभी तक गठबंधन की सरकार व पुलिस विभाग ने इस दिशा में कोई तवज्जो नहीं दी है। तस्कर सरेआम गांवों और शहरों में बगैर किसी डर के कोकीन, गांजा आदि नशीले पदार्थ युवाओं को देकर उनकी नसों में जहर फैला रहे हैं।
अभय ने पत्र में कहा कि हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर आदि जिलों में नशा पुलिस के नाक की नीचे कैसे बेचा जा रहा है, यह जांच का विषय है। उनके अनुसार अब युवा वर्ग प्राकृतिक नशे से सिंथेटिक नशे को अपना रहे हैं। पुलिस को नशा करने वालों के युवाओं को पकड़ने से पहले नशा तस्करी करने वालों को पकड़ना चाहिए और इस बात की तह में जाना चाहिए कि यह नशे की खेप कहां से और किससे प्राप्त होती है। यह भी सच्चाई है कि सरकार और पुलिस की मिलीभगत के बगैर नशे का व्यापार होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
पिछले दिनों नाइजीरियन नागरिक नशे का व्यापार करते पुलिस के हाथ लगे और इसी तरह दिल्ली के साथ लगते गुरूग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ आदि शहरों में विदेशी नागरिक अपना नशे का व्यापार बेखौफ कर रहे हैं। यह धीमा जहर युवाओं की नसो में फैलता जा रहा है। मेरी सूचना के अनुसार पुलिस वाले भी नशे के माल खाने से स्मैक, गांजा आदि बेच कर अपने हाथ रंग रहे हैं।
पिछले दिनों नाइजीरियन नागरिक नशे का व्यापार करते पुलिस के हाथ लगे और इसी तरह दिल्ली के साथ लगते गुरूग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ आदि शहरों में विदेशी नागरिक अपना नशे का व्यापार बेखौफ कर रहे हैं। यह धीमा जहर युवाओं की नसो में फैलता जा रहा है। मेरी सूचना के अनुसार पुलिस वाले भी नशे के माल खाने से स्मैक, गांजा आदि बेच कर अपने हाथ रंग रहे हैं।