पहली बैठक में बोलीं राज्यमंत्री-मुझे नया न समझें, मैं राजनीतिक परिवार से हूं

 


पहली बैठक में बोलीं राज्यमंत्री-मुझे नया न समझें, मैं राजनीतिक परिवार से हूं


हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, अभिलेखागार राज्यमंत्री कमलेश ढांडा वीरवार को एक्शन में नजर आयीं। सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में नया न समझें, वे राजनीतिक परिवार से हैं। साथ ही कोई अधिकारी उनके निर्देशों को हल्के में ना लें। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जिले के अधिकारियों की पहली परिचय बैठक को संबोधित कर रही थीं।


 

लघु सचिवालय स्थित सभागार में सभी अधिकारियों ने एक-एक करके अपना परिचय दिया। साथ ही विभाग का नाम भी बताया। जिले के करीब-करीब सभी विभागाध्यक्ष इस परिचय बैठक में आए हुए थे। डीसी डा. प्रियंका सोनी के संबोधन के बाद मंत्री राज्यमंत्री कमेलश ढांडा बोलना शुरू हुई तो फिर सरल व साफ-सुथरे शब्दों में अधिकारियों को अपना संदेश दे दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि कलायत सहित कैथल की जनता को उनसे व विधायक लीला राम से बहुत सी उम्मीदें हैं। इन उम्मीदों व जनता के कार्यों को अधिकारियों के माध्यम से ही पूरा करवाया जाना है, इसलिए अधिकारी ईमानदारी से काम करें। अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि जब मैं कॉल करूं तो रिस्पॉंस अवश्य दें। यदि किसी आपात स्थिति में हैं तो बाद में कॉल करके रिप्लाई दें। जिस भी व्यक्ति, आम आदमी या कार्यकर्ता को वे काम देकर अधिकारियों के पास भेजें, उसे सुनें और उसकी समस्या का समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करना चाहता, वह बता दे।
ईमानदारी से काम करना होगा पहली प्राथमिकता:-कमलेश ढांडा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे साफ-सुथरी स्वच्छ राजनीति करते हुए ईमानदारी से काम करें। इसके लिए अधिकारी भी ईमानदारी से काम करें, जो अधिकारी काम नहीं करना चाहता या काम नहीं कर सकता, वह खुद आकर बता दे। उसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कहा है कि वे व्यवस्था करवा कर देंगे।
अपने-अपने विभागों की खाली पड़ी सीटों का ब्यौरा भी दें:-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि वे अपने-अपने विभाग में खाली पड़े पदों का ब्यौरा दें, ताकि वहां भर्ती की व्यवस्था करवाई जा सके। डीसी रेट के जितने भी पद खाली हैं, उसकी भी जानकारी दें। इससे पूर्व उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के हस्ताक्षर पट पर हस्ताक्षर किए।
मैं सरल स्वभाव की जरूर हूं, लेकिन गुस्सा भी आता है:-राज्यमंत्री ने कहा कि उनका स्वभाव सरल है, लेकिन काम नहीं हुआ तो उन्हें गुस्सा भी आएगा। लोगों को बार-बार किसी अधिकारी के चक्कर ना काटने पड़ें। इस बात का ख्याल रखें।
डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री का अधिकारियों की प्रथम बैठक में पहुंचने पर स्वागत किया तथा आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
कैथल के विधायक लीला राम, एसपी विरेंद्र विज, एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम कमलप्रीत कौर, सीटीएम शशी वसुंधरा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड, तुषार ढांडा, एससी बीएस रंगा, एक्सईएन देवी लाल, काडा के अधीक्षक अभियंता एके रघुवंशी, डीआरओ सुरेश कुमार, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एसके नैन, जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।