फिर बिगड़ा वातावरण, आसमान में छाया स्मॉग

 


फिर बिगड़ा वातावरण, आसमान में छाया स्मॉग


बल्लभगढ़। एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को बल्लभगढ़ में हवा में प्रदूषक तत्व पीएम-2.5 का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया। सुबह से ही वातावरण में स्मॉग छाया रहा। वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सुबह से ही आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और खांसी की दिक्कत रही। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सर्दी बढ़ने और हवा थमने के कारण प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा है।


 

कुछ दिन ठीक रहने के बाद एक बार फिर वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। एक दिसंबर को हवा में प्रदूषण पीएम-2.5 का स्तर 196 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर था, जोकि दो दिसंबर को भी लगभग इतना ही था। तीन दिसंबर को यह बढ़कर 249 मोइक्रोग्राम, चार दिसंबर को 307 और पांच दिसंबर को यह बढ़कर 378 माइक्रोग्राम हो गया था। शुक्रवार को सुबह बल्लभगढ़ में एक्यूआई का स्तर 406 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गया था, जोकि शाम को सात बजे तक कुछ प्वाइंट घटकर 385 पर आ गया। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को सुबह स्मॉग छाया रहा। इस दौरान दृश्यता भी काफी कम रही।
रोक के बावजूद चल रहे निर्माण
बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर 25 दिसंबर तक रोक लगा रखी है। रोक के बावजूद शहर में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहे हैं। एनआईटी में हर तरफ अवैध निर्माणों की बाढ़ आई हुई है। इसके अलावा सीकरी के पास हॉट मिक्स प्लांट चल रहा है और उसमें टायर जलाने की शिकायतें भी आई हैं। मगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम और जिला प्रशासन सो रहा है।
बारिश के नहीं दिख रहे कोई आसार
तेज हवाओं के साथ बरसात होने पर हवा साफ हो सकती है। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार अगले 11 दिसंबर तक बरसात होने के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में अभी लोगों को सांस के साथ जहरीली हवा ही अंदर लेनी होगी। वहीं प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को श्वास व आंखों में जलन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा।