पिछले 10 कारोबारी दिनों में इतना सस्ता हुआ सोना, जानें और कितना गिरेगा Gold का भाव

 


पिछले 10 कारोबारी दिनों में इतना सस्ता हुआ सोना, जानें और कितना गिरेगा Gold का भाव


शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस वहज से सोने-चांदी की मांग भी बढ़ गई है। पिछले दो दिन से सोने-चांदी की कीमतों में भले ही मामूली बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन पिछले 10 कारोबारी दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 6 जनवरी से लेकर अब तक सोना 500 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका है। सोने की नई कीमतों (Gold Price 17 January 2020) की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने की शुक्रवार 40,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। इस दौरान कीमतें 32 रुपये बढ़ी हैं, जबकि, गुरुवार को सोने के दाम 40,418 रुपये प्रति दस ग्राम  43 रुपये बढ़कर 40,458 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। इससे पहले बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 40,185 रुपये से बढ़कर 40,441 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।


6 जनवरी से 17 जनवरी तक सोने के रेट में इतना हुआ बदलाव


 





















































तारीखसोने के रेट में बदलाव रुपये में
6 जनवरी 2020857
7 जनवरी 2020-420
8 जनवरी 2020485
9 जनवरी 2020-766
10 जनवरी 2020-80
13 जनवरी 2020-600
14 जनवरी 2020-250
15 जनवरी 2020150
16 जनवरी 202043
17 जनवरी 202032
कुल-549

कुछ कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें एक दायरे में ही रहने की उम्मीद हैं। मौजूदा स्तर से सोने की कीमतें 41 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार जाने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. वहीं, अगर गिरावट आती है तो ये कीमतें 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर सकती हैं।


 


वहीं इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 47,640 रुपये से बढ़कर 47,756 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस दौरान कीमतों में 116 रुपये की तेजी आई है। गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 47,197 रुपये से बढ़कर 47,406 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान चांदी की कीमतों में 209 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी, जबकि बुधवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 47,272 रुपये थी।